Home remedies for appendicitis "apple"/पथरी का घरेलू इलाज "सेब"
Home remedies for appendicitis "apple" पथरी का घरेलू इलाज “सेब” दोस्तों आज हम पैसों की तरफ जी जान लगा कर भाग रहे हैं | यदि हमारे पास पैसे हैं तो जीवन की हर चीजें , हर खुशी खरीद लेंगे , ऐसी सोंच हो गई है हमारी | हाँ सच भी है , हो क्यों ना ? दुनिया की हर खुशी पैसों में काफी हद तक तौली जा सकती है | यदि आज के दौर में आपके पास पैसे नहीं हैं तो ज्ञानवान होते हुए भी महा मूर्ख माने जाते हैं आप | यही सच्चाई है | मित्रों पर इसका दूसरा पहलू भी है | यदि आपके पास बहुत पैसे हों और उसे स्तेमाल करने के लिए आप का स्वास्थ्य ही साथ ना दे तो क्या करेंगे आप ? जैसे- सुंदर दृश्य तो है पर आँख ना हो तो ? कर्ण प्रिय संगीत तो है पर सुनने के लिए कान ना हो तो ? मिष्ठान तो है पर जिह्वा ना हो तो ? पुष्प तो है पर नाक ना हो तो ? अतः दोस्तो जीवन का सबसे प्रमुख लक्ष्य पैसे ना होकर स्वास्थ्य होना चाहिए | यदि आपके पास स्वास्थ्य है तो कम पैसो में भी मजेदार जिंदगी जिया जा सकता है | अच्छा स्वास्थ्य पान...